Header Ads

चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्नैचर गिरफ्तार

 चंडीगढ़,चंडीगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत स्नैचिंग की घटना को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर के निर्देशों, सिटी एसपी केएम प्रियंका के मार्गदर्शन और एसडीपीओ दक्षिण गुरजीत कौर की देखरेख में थाना-31 पुलिस टीम द्वारा की गई।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में बनी


टीम ने हरजोत सिंह (28), निवासी गांव रगौली, नारायणगढ़, अंबाला और सुखदेव कक्कड़ (33), निवासी श्याम नगर, बलटाना, ज़ीरकपुर को गिरफ्तार किया। दोनों पर मामला एफआईआर संख्या 179, दिनांक 9 सितम्बर 2025, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 304(2), 3(5) व 317(2) के तहत थाना-31 में दर्ज है।

शिकायतकर्ता इजलाल खान ने बताया कि 8 सितम्बर को मस्जिद सेक्टर-31 जाते समय दो युवक बाइक पर आए और उसका मोबाइल फोन व आधार कार्ड छीनकर फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उनसे शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद कर लिया। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (नंबर CH01BS-1501) भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments