Header Ads

फर्जी गूगल कस्टमर केयर नंबर ठगी का पर्दाफाश

 चंडीगढ़, चंडीगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने फर्जी गूगल कस्टमर केयर नंबर से जुड़े ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला एफआईआर नंबर 50, दिनांक 27 अप्रैल 2025 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता ओम प्रकाश (चंडीगढ़ निवासी) ने बताया कि डिज्नी हॉटस्टार देखते समय उन्हें 149 रुपये का रिचार्ज मैसेज मिला। भुगतान करने के बाद भी चैनल शुरू नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने गूगल पर ‘डिज्नी हॉटस्टार कस्टमर केयर नंबर’ खोजा और वहां दिख रहे नंबर पर कॉल किया। फर्जी प्रतिनिधियों ने उनका ईमेल आईडी और पासवर्ड ले लिया और करीब 37 मिनट तक फोन पर उलझाए रखा। बाद में उनके खाते से 3,90,000 रुपये की धोखाधड़ी हो गई।


जांच में पता चला कि यह रकम पश्चिम बंगाल निवासी 25 वर्षीय इमरान अंसारी के नाम से खोले गए इंडसइंड बैंक खाते में गई। पुलिस ने तकनीकी सहयोग और स्थानीय पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल के ब्रह्मापुर में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर बैंक खाता खुलवाया था और इसके बदले 3,000 रुपये कमीशन मिला। उससे एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए।

एसपी साइबर गीतेजंलि खंडेलवाल (आईपीएस) के नेतृत्व और डीएसपी ए. वेंकटेश व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इराम रिजवी की देखरेख में की गई इस कार्रवाई ने एक बड़े साइबर गिरोह के नेटवर्क का सुराग दिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

No comments