Header Ads

चंडीगढ़ में नक्शा पायलट प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा

 चंडीगढ़,  यू.टी. चंडीगढ़ में चल रहे नक्शा पायलट प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा के लिए आज बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त  निशांत कुमार यादव, आईएएस ने की। बैठक में सर्वे ऑफ इंडिया, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, नगर निगम चंडीगढ़, मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (वीसी के माध्यम से) तथा राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई (SPMU), नक्शा के अधिकारी शामिल हुए।

समीक्षा में बताया गया कि पायलट प्रोजेक्ट में पाँच


गाँव—बुरैल, अटावा, कजहेड़ी, पलसौरा और सारंगपुर—तथा सेक्टर 2 से 17 शामिल हैं। ड्रोन सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और 20 सितंबर 2025 से संपत्तियों की फील्ड वेरिफिकेशन शुरू की जाएगी। इसके लिए 20 सर्वे टीमों का गठन किया गया है, जिनमें प्रत्येक में पाँच सदस्य शामिल हैं।

उपायुक्त ने लाल डोरा क्षेत्र की संपत्तियों के रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (RoR) तैयार करने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। सभी संपत्ति अभिलेखों का एकीकरण कर अर्बन प्रॉपर्टी (UrPro) कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने सर्वेयरों को पर्याप्त प्रशिक्षण देने पर बल दिया, ताकि डेटा संग्रहण में शुद्धता और कार्यकुशलता बनी रहे।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने संबंधित विभागों


को प्रत्येक चरण की निर्धारित समयसीमा का पालन करने और एसपीएमयू को विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे कार्यक्रम का सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन संभव होगा।

No comments