बड़ौदा के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी में होगी नार्थ जोन वाइस चांसलर की बड़ी कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ ( परसन बर्मन ) : बड़ौदा के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में नोर्थ जोन वाईस चांसलर की सबसे बड़ी कांफ्रेंस होने जा रही है। 22 नवंबर और 23 नवंबर को यह कांफ्रेंस पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ आडिटोरियम में होगी। जिसको लेकर पीयू की वाइस चांसलर प्रो. रेनू विग ने प्रेसवार्ता की। और ्प्रेसवार्ता के दौरान वाइस चांसलर प्रो. रेनू विग ने बताया कि इस नोर्थ जोन वाइस चांसलर की कांफ्रेंस को उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगें। जिनके साथ यूजीसी के चेयरमैन भी इस कांफ्रेंस का हिस्सा होंगें। इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर चर्चा रहेगी. पीयू एनईपी को लागू कर चुका है और इसको लेकर कई तरह की चुनौतियां हैं जिस पर इस कांफ्रेंस पर चर्चा होगी। इस बार इस कांफ्रेंस में 10 थीम रखी गई हैं जिस पर चर्चा होगी। पीयू ने इस कांफ्रेंस को लेकर रिपोर्ट तैयार की है जो इस पर चर्चा की जाएगी।
Post a Comment