भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे एक साधारण गरीब कार्यकर्ता के घर सबसे पुराने कार्यकर्ता का घर पहुंच कर किया सम्मान
चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन) :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने चंडीगढ़ प्रवास के दौरान एक गरीब बूथ अध्यक्ष की झुग्गी में पहुंच कर मुलाकात की , इसके अलावा पार्टी के वरिष्टत्म एवम पुराने कार्यकर्ता जतिंदर चोपड़ा के निवास पर जाकर उनका सम्मान किया।उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री एंव राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल कल सांय वार्ड नंबर 4 में बूथ अध्यक्ष अनिल साहू जी के मनिमाजरा की इंदिरा कॉलोनी में स्तिथ उनके घर आकर उनसे और उनके परिवार से मिले,जिससे उनके परिवार का उत्साह देखन योग्य था ।
इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठतम कार्यकर्ताओ में से एक सबसे पुराने कार्यकर्ता जितेन्द्र चोपड़ा के निवास पर भी गए और पार्टी के लिए किए गए कार्यों के लिए उनका सम्मान किया। ध्यान रहे कि वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेन्द्र चोपड़ा इमरजेंसी के काले दौर में 19 महीने जेल में रहे थे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा सहित अन्य पदाधिकारी उनके साथ थे। इस अवसर पर जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है जहा एक राष्टीय अध्यक्ष एक बूथ अध्यक्ष गरीब कार्यकर्ता के घर जाकर उनसे व उनके परिवार से मिलता है जिससे उनका मनोबल बढ़ता है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला वी मंडल के पदाधिकारीयो तथा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री श्री राधा मोहन दास अग्रवाल का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मन्नू भसीन, पुर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल ,जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र नाथ दुबे,मुकेश शर्मा,भूपेन्द्र सैनी,अमित बिडला,मनदीप सिंह टिवाना,राजकुमार सैनी, कमल मौर्य, शिवानंद मिश्रा,ललन प्रसाद,अनिता असवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment