Header Ads

सूफी गायक लखविंदर वडाली ने अपनी दिलकश आवाज का जादू बिखेरा:



 शाम के सत्र में, पंजाब के प्रमुख सूफी गायक लखविंदर वडाली ने अपनी दिलकश प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में एक के बाद एक अपने बेहतरीन कलाम सुनाए। जैसे ही स्टेज पर पहुंचकर लखविंदर वडाली ने आलाप भरा तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज उठी। इस दौरान मस्त नजरों से जिसका पड़ा वास्ता वो हसीनों के जल्वों पर मारां गया, तेरा इश्क नचाऊंदा वे सजना सानूं ते नचना नई आऊंदा, ईक चंगा तू लगदा सनू दुजा वी तू माईयां.. और तू माने या ना माने दिलदारा आदि गीत गाकर दर्शकों के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेरा। लखविंदर वडाली ने इस दौरान अपने कई नए एवं पुराने गीत भी पेश किए। वहीं दर्शकों ने कई फरमाइशी गीत भी वड़ाली से गाने को कहे, जिनके आग्रह को वड़ाली ने पूरा किया।

No comments