Header Ads

राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में जगह-जगह कार्यक्रम


चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन ) : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। नगर निगम ऑफिस में अयोध्या राम मंदिर मॉडल की स्थापना की गई है। इसके साथ ही सेक्टर 41 में हवन चल रहा है। सेक्टर 37 की मार्केट, सेक्टर 45 में भी हवन का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शाम 5:00 बजे गांधी भवन पर राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम किया जाएगा।

पूरे शहर को दिवाली की तरह सजा दिया गया है। सभी चौराहों पर लाइटिंग लगाकर दिवाली जैसा माहौल बनाया गया है। आज पूरे शहर में दिवाली की तरह ही माहौल रहेगा। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता द्वारा सेक्टर 17 के व्यापारी संगठन के साथ मिलकर दीपक जलाए जाएंगे। उनकी तरफ से इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दीपमाला की एक श्रृंखला बनाई जाएगी।

No comments