Header Ads

नारी शक्ति वंधन अधिनियम 2023 की पृष्ठभूमि का मुख्य चेहरा डॉ. नौहरा शेख

  

सिमरन कौर, दिल्ली  नारीशक्ति वंदन अधिनियम 2023, जिसके तहत महिलाओं को  संसद में 33% भागीदारी सुनिश्चित हुई । महिलाओं को अग्रसर करने वाले इस अधिनियम की पृष्ठभूमि में एक नाम जो सबसे मुखर रहा वो है महिला एम्पोवेर्मेंट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नौहेर शेख जी का।लंबे समय से महिलाओं को प्रशिक्षित करने, बच्चियों को शिक्षा दिलाने और महिलाओं के उत्थान के लिए डॉ नौहेरा शेख हमेशा ही तत्पर रही हैं। अपनी कई दशकों की महंत स्वरूप डॉ शेख ने ऑल इंडिया महिला एम्पोवेर्मेंट पार्टी के ज़रिए महिलाओं को समाज में उनका बराबर हक दिलाया।

डॉ शेख की कड़ी मेहनत और योगदान को देखते हुए दिल्ली के शंगरीला होटल में उनको सम्मानित किया गया जहां समाज और मीडिया जगत की बड़ी हस्तियां भी मौजोइड रहीं।

अपने संबोधन में डॉ शेख ने कहा कि ये एक शुरुआत है समाज में महिलाओं की भागीदारी को 50% तक लेकर जाएंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते डॉ शेख ने कहा कि इतने सालों से लंबित महिला रिज़र्वेशन एक्ट पीएम मोदी और अमित शाह की नियति से ही लागू हो पाया है, भारत के लिए नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री होना एक गर्व की बात है जो सबको साथ लेकर चलते हैं।

बता दें के विदेश में भी डॉ नौहरा शेख को उनके योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। भारत में डॉ शेख जैसी महिलाओं का होना हमारी आने वाली पीढ़ी बच्चियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

No comments