सेक्टर 34 में शुरू हुआ सरस मेला, भाग ले रही महिला उद्यमियों में भारी उत्साह
चंडीगढ़, (प्रोसन बर्मन )शुक्रवार को साफ मौसम के साथ सेक्टर 34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में ग्रामीण विकास मंत्रालय के हिमाचल प्रदेश स्टेट रुरल लाईवलिटी मिशन द्वारा आयोजित किये जा रहे सरस मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है।
हिमाचलप्रदेश के सेल्फ हैल्प ग्रुप के अलावा उत्तरी भारत के राज्यों सहित गुजरात, असम, बिहार, राजस्थान व अन्य प्रदेशों के लघु उद्यमियों द्वारा बनाये गये हस्त उत्पादो को प्रदशर्नी व बिक्री के लिये ट्राईसिटी वासियों के सम्मुख पेश हुये हैं। गुरुवार को खराब मौसम के बाद मेले के शुरु होने से महिला उद्यमियों में उत्साह देखने को मिला। मेले की मुख्य विशेषताओं में पहाड़ी राज्यों के कबिलाई क्षेत्रों से आई महिलाओंद्वारा बनाये बनाये गये हस्तशिल्प उत्पाद और वहीं उगाये गये जैविक खेतीे के उत्पाद है जिन्हें इस आयोजन के साथ बेहतरीन मार्केट प्राप्त हुआ है। मेले में पारम्परिक हिमाचली व्यंजनों की भी भरमार है जहां लोग इन महिला उद्यमियों द्वारा बनाये गये फ्रेश व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। 12 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगें।
Post a Comment