Header Ads

10 से 16 मार्च तक चंडीगढ़ पीजीआई का एडवांस आई सेंटर व्लर्ड ग्लूकोमा सप्ताह

चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन ) 10 से 16 मार्च तक चंडीगढ़ पीजीआई का एडवांस आई सेंटर व्लर्ड ग्लूकोमा सप्ताह मनाने जा रहा है। जिसमे इस बार का थीम है ग्लूकोमा फ्री वर्ल्ड। इसका मकसद लोगों में ग्लूकोमा को लेकर जागरुक करना होगा। इस सप्ताह के दौरान कई तरह की गतिविधियां की जाएगी। इस कड़ी में 10 मार्च को सुबह 7.30 बजे रॉक गार्डन से सुखना लेक तक ग्लूकोमा अवेयरनेस वॉक की जाएगी। पीजीआई के संबंधित विभाग के डॉक्टर्स ने बताया कि ग्लूकोमा को लेकर जागरुकता की काफी आवश्यकता है। इससे अंधापन तक आ सकता है। यह गंभीर रोग सभी उम्र वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है।


पीजीआई एडवांस्ड आई सेंटर के हेड डॉक्टर एस एस पांडव ने बताया कि ग्लूकोमा यानी कि काला मोतिया एक ऐसी बीमारी है जिससे न सिर्फ भारत में ही पूरे विश्व में लोग पीड़ित हैं ग्लूकोमा यानी की काला मोतिया। यह बढ़ती उम्र के लोगों के साथ होता है साल में एक बार अपना इलाज जरूर करें साथ ही साथ इसके कई जेनेटिक रीजन भी हो सकते हैं लेकिन आंखों की चोट, दर्द या बीमारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने व घरेलू उपचार न करने की भी सलाह दी गई। इसके तहत 10 मार्च को एक जागरूकता रैली भी निकल जाएगी साथ ही साथ अलग-अलग माध्यम से इस बीमारी के बारे में पीजीआई का एडवांस आई सेंटर लोगों को जागरूक करेगा।

No comments