Header Ads

मात्र 150 रुपए के लिए हत्या ,केस दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर आरोपी गिरफ़्तार

   चंडीगढ़( प्रोसन बर्मन ):   चंडीगढ़ पुलिस ने एक हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ तहक़ीक़ात कर , इस मामले को केस दर्ज होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही सुलझा डाला ।

 मामले की पूरी जानकारी देते दलबीर सिंह भिंडर,  एस.डी.पी.ओ./साउथ सब डिवीजन ने बताया की दिनांक 14.03.2024 को पुलिस स्टेशन-34 में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसको  लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-44, चंडीगढ़ के पास से जीएमसीएच-32 में मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने जब अस्पताल में शव का निरीक्षण किया गया तो गले पर काले निशान पाए गए, जिससे सीधे तौर पर अंदेशा लगाया जा सकता था की हत्या गला घोंट कर की गई है । जिसके बाद पुलिस थाना सेक्टर -34 चंडीगढ़ और डीसीसी, चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

दिनांक 15.03.2024 को मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बसंत चौधरी उर्फ ​​बसंत पुत्र स्वर्गीय खुशलाल उम्र 35 साल और चूदामणि कुमार पुत्र तुलसी राम कुमार उम्र 24 साल , जो की दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले है , और स्थायी तौर पर सेक्टर 45, बुड़ैल, चंडीगढ़  में रहते थे । जिन्हें एक गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 51, चंडीगढ़ के जंगल एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया ।

No comments