Header Ads

मनीमाजरा निवासियों को किया हुआ वायदा पूरा किया-सर्वजीत कौर ढिल्लो

 चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन): आज मनीमाजरा शनि देव मंदिर के पास का टी पॉइंट जिसकी सड़क चौड़ाई के हिसाब से बहुत ही छोटी थी जिसके कारण वहां पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी, मनीमाजरा आने-जाने वालों के लिए एक परेशानी का कारण बनी हुई थी, आए दिन लोगों के आपस में झगड़े हो जाते थे और एक तीखे कॉर्नर के कारण लोगों के गाड़ियों के टायर फटने से गाड़ियां आपस में टकरा जाती थी, स्कूल के बच्चों की बसें काफी समय जाम में फंसी रहती थी या यूं कहें की हर नागरिक परेशान था।

 इस समस्या को स्थानीय नागरिकों एवं मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स डुप्लेक्स उप्पल हाउस राजीव विहार कि एसोसेशनो द्वारा उस समय की मेयर सर्वजीत कौर ढिल्लों के समक्ष रखा जिस पर कार्रवाई करते हुए इस काम को कॉरपोरेशन से पास करवा कर अपने मेयर कार्यकाल में इस कार्य की शुरुआत की थी। आज इस ब्रिज के कार्य को विधिवत रूप से इसका उद्घाटन करके लोगों को समर्पित कर दिया है। इस मौके पर पूर्व मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों ने अपने इलाका निवासियों को संबोधन करते हुए क


हा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जो कार्य करने का वादा मैंने अपने लोगों से किया था वह आज पूरा हो गया है और आने वाले दिनों में भी अपने वार्ड की जो समस्याएं लोगों द्वारा बताई जाएगी उनका हल भी सभी लोगों के एवं अधिकारियों के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनदीप टिवाना, हरिकेश वर्मा सरिता शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कमल शर्मा शैंकी, खुशपाल मगा, मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स संगठन के पदाधिकारी एसके कुरैशी, सुखविंदर सिंह, जीएस बरार, चंद्रमोहन गोयल, मनदीप कौर एवं सज्जन जैलदार, रणदीप ढिल्लों, दविंदर ढिल्लों, रोहित टांक, मनजीत सिंह, बॉबी एवं कॉर्पोरेशन की और से एस ई धर्मेंद्र शर्मा, एक्शन अंकुर बंसल, जे ई अंकित व्यास उपस्थित रहे। पूर्व मेयर एवं स्थानीय पार्षद  सरबजीत कौर ढिल्लों ने सभी का यहां पहुंचने पर धन्यवाद किया और अपनी ओर से कॉर्पोरेशन की कमिश्नर आनंदिता मित्रा जी का और चीफ इंजीनियर एन पी शर्मा जी का इस कार्य को पूरा करने में जो सहयोग इन्होंने दिया उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

No comments