गवर्नर पुरोहित बोले देखें Video कहां हुआ मेयर का अपमान
चंडीगढ़(प्रोसन बर्मन):पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार के बीच विवाद गहराता जा रहा है वीरवार को गवर्नर बीएल पुरोहित ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। और कहा की मेयर ने कहा कि मैंने उनका अपमान किया आप पूरी वीडियो देख लीजिए मेयर का अपमान कहां पर हुआ है। उन्हें अपने साथ वाले सोफे पर बैठाया चाय पिलाई। 3 बजे तक वह मेरे साथ थे तब तक कोई अपमान नहीं हुआ था लेकिन जैसे ही दिल्ली से फोन आया तो उनका अपमान हो गया।
चंडीगढ़ को 20000 लीटर फ्री पानी देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है नगर निगम पहले ही 150 करोड़ के घाटे में है और प्रशासन द्वारा 560 करोड़ रुपए की ग्रांट इस बार दी गई है इनके पास तनख्वाह देने तक के पैसे
नहीं है और यह बातें करते हैं बड़ी-बड़ी। कोई भी चीज को लागू करने के लिए सिस्टम होता है उस पर चरचा की जाती है। हवा मे बातें नही कर सकते।
सांसद किरण खेर के बारे मे भी बुरा भला बोला। उन्हें कैंसर है यह सब जानते हैं उन्हें डॉक्टर ने अपना ख्याल रखना को बोला है ऐसे में उन्होंने अगर माइक सेनीटाइज करवा भी लिया तो क्या हुआ इसमें कौन सा अपमान हो गया।
उन्होंने बोला कि वह मेयर को हर कार्यक्रम में इनवाइट करेंगे यह उनकी मर्जी है कि वह आए या नहीं। मेरा किसी भी पार्टी से ताल्लुक नही है। लेकिन वह जब तक प्रशासक है चंडीगढ़ का अहित नही होने देंगे।
Post a Comment