जी.एम.सी.एच. का पहला स्नातकोत्तर दीक्षांत समारोह ,पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को की डिग्रियां प्रदान
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन): सैक्टर-32 स्थित जी.एम.सी.एच. का पहला स्नातकोत्तर दीक्षांत समारोह शुक्रवार को हुआ। जिसमे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि, जबकि पंजाब के राज्यपाल व यू.टी. प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित सम्मानित अतिथि के तौर पर पहुँचे। जी.एम.सी.एच. प्रमुख चिकित्सा संस्थान है, जो स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अनुसंधान में काम कर रहा है।जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉक्टर की शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को डिग्रियां प्रदान की।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी युवा डॉक्टर को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा डॉक्टर हैं और आज के बाद जो काम आप करने जा रहे हैं यह काम पूरी धरती पर कोई नहीं कर सकता मानव सेवा का यह पूरी तरह से आप पर है और इसके लिए आपके तन मन और धन से काम करना होगा उन्होंने यह भी कहा कि जीएमसीएच 32 19 मेडिकल संस्थानों में से एक है और यहां पर हर साल 7 लाख पेशेंट को देखा जाता है जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह काम है और वह सभी को आने वाले फ्यूचर की शुभकामनाएं देते हैं
Post a Comment