Header Ads

चंडीगढ़ में चुनाव तैयारी आकलन बैठक आयोजित

 चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन ):  चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र में आगामी चुनावों की तैयारियों का आकलन करने के लिए आज यूटी स्टेट गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता  एस.एस. गिल, आईएएस, जनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर  मल्लिका और व्यय ऑब्जर्वर  कौशलेंद्र तिवारी ने की। 

बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर-कम-जिला चुना


व अधिकारी विनय प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त अनीशा श्रीवास्तव, एआरओ और नोडल अधिकारियों सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। जिला चुनाव अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव तैयारियों का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया।  इसमें अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की गतिविधियां, राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर निगरानी तथा पेड न्यूज के प्रबंधन की योजनाएं शामिल थीं। उन्होंने परिवहन एवं संचार व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। 

जनरल ऑब्जर्वर को मतदान केंद्र व्यवस्था, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, मतदान कर्मियों के यादृच्छिकीकरण और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जैसे विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) गतिविधियों के संचालन पर जोर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जा रही सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। बैठक का समापन सभी हितधारकों की ओर से चुनावी प्रक्रिया की अखंडता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

 जनरल ऑब्जर्वर एस.एस. गिल, आईएएस, पुलिस ऑब्जर्वर  मलिका गर्ग, आईपीएस और व्यय ऑब्जर्वर,  कौशलेंद्र तिवारी, आईआरएस हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मीटिंग हॉल, ग्राउंड फ्लोर, यूटी गेस्टहाउस में जनता, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनसे 0172-2993878 (लैंडलाइन) पर संपर्क किया जा सकता है

No comments