Header Ads

नयागांव पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- 'जनता ने जीत लिया दिल'

नयागांव :   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने कांग्रेस, आप और अकाली दल को तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया।  यह बात उन्होंने नयागांव में श्री आनंदपुर साहिब के भाजपा उम्मीदवार सुभाष शर्मा के हक में चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।  मुख्यमंत्री धामी के यहां पहुंचने पर इस अवसर पर जिला मोहाली के भाजपा के उप प्रधान व पूर्व पार्षद सुरेंद्र बब्बल, मंडल महामंत्री नरेश कुमार और संजय गुप्ता ,मंडल प्रधान जोगिंद्र, खरड़ भाजपा के इंचार्ज कमलदीप सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरध्यान सिंह,पार्षद प्रमोद कुमार, बबलू गौरी, पार्षद नट्टू, पार्षद विनोद बिंदोलिया सहित बिल्ला कैमवाला, दिवेश ,  आदि के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। 


इस दौरान नयागांव की मुख्य मार्किट में आयोजित जनसभा समारोह में उत्तराखंड के नयागांव और आस पास के इलाकों में रहने वाले काफी संख्या में लोग पहुंचे इनके अलावा भाजपा कार्यक्रता मौजूद रहे. यहाँ जनसभा में मौजूद लोगों का जोश -जज्बा देख  सीएम धामी ने उत्तराखंड के यहां सालों से रह रहे लोगों को देख ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पहुँचने पर आप लोगों ने दिल जीत लिया है वहीं मौजूद स्थानीय नेताओं और पार्षदों की तारीफ में कसीदे कहते हुए सीएम धामी ने भाजपा और सुभाष शर्मा की जीत का भी दावा किया।  

जनसभा को देख जहां सीएम धामी ने एक जून को सोच समझ कर लोक तंत्र के महापर्व में मत के अधिकार को इस्तेमाल करने की बात  कही। इस मौके उन्होंने लोगों को कहा कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव वाली भूल इस बार मत कर देना। साथ ही उन्होंने  भाजपा उमीदवार के हक में जहां पर लोगों को वोट करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से भाजपा शासित राज्य में विकास भाजपा सरकार द्वारा किया गया है  वैसा ही यहां पर भी किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बात कही कि इस बार भाजपा 400 पर करेगी साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में भाजपा सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी।  उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, मुफ्त योजना, जनधन योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है और उन्हें आगे लाने का कार्य किया है और आगे भी करेंगे।  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस बात से पर्दा उठ चुका है कि कांग्रेस और गांधी परिवार श्री राम मंदिर के खिलाफ थे। नयागांव में भाजपा उम्मीदवार डा. सुभाष शर्मा के लिए प्रचार करते हुए धामी ने कहा कि कांग्रेस ने खास वोट बैंक के लिए श्री राम मंदिर को हथियार के रूप में प्रयोग किया जबकि पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाकर अपना वादा पूरा कर श्री राम लला को टैंट से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए भाजपा ने 30 साल से भी अधिक संघर्ष किया और वर्करों ने अपनी छाती पर गोलियां खाईं। 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भाजपा उम्मीदवार डॉ.सुभाष शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए  बालाचौर, मोहाली, नवांशहर,खरड़ के बाद सोमवार देर शाम  नयागांव में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनके साथ थे। सभा में बड़ी संख्या में आए लोगों से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे ।

No comments