Header Ads

सड़क सुरक्षा फोर्स को लेकर एडीजीपी की बैठक

न्यू चंडीगढ़ ( सुनील )  :  आने वाले दिनों में पंजाब में सड़क  दुर्घटना में किसी की मौत ना हो इसको लेकर सड़क सुरक्षा फोर्स के द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे।  इसको लेकर एडीजीपी ए एस राय ने कहा कि आने वाले दिनों में एक्सीडेंट ही ना हो इसको लेकर सड़क सुरक्षा फोर्स पूरे तरीके से तैयार की जाएगी और इस बात को लेकर उनकी बैठक की अधिकारियों के साथ हुई है। इस बात


की जानकारी देते हुए  सड़क सुरक्षा फोर्स के एडीजीपी ए एस राय, एस एस पी गगनजीत सिंह, डीएसपी रुपिंदर सोही द्वारा पर्यावरण को साफ- सुथरा रखने के लिए पौधारोपण भी किया . वहीं उन्होंने जनता से अपील की कि हर  व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे .वही मौके पर एडीजीपी ए एस राय  की ओर से सड़क सुरक्षा के संबंध में भी पूरी जानकारी दी गई. एडीजीपी ट्रैफिक पंजाब और  सड़क सुरक्षा फोर्स एस एस पी गगन जीत सिंह, डीएसपी रुपिंदर सोही , लुधियाना रोपड़ पटियाला रेंज सड़क सुरक्षा फोर्स, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह सड़क ट्रैफिक मोहाली रोपड़ और फतेहगढ़ साहब, न्यू चंडीगढ़ ट्रैफिक इंचार्ज जगीर सिंह, एएसआई बलजीत सिंह , जसविंदर सिंह और बलविंदर सिंह सहित समाज सेवी संजीव शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे .

No comments