चंडीगढ़ में भाजपा का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला जलाया
चंडीगढ: चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में सिख समुदाय समुदाय को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शुक्रवार को भाजपाइयों ने विरोध प्र
दर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाया. इसके साथ ही राहुल गांधी मुर्दाबाद और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लागए. इस प्रदर्शन को भाजपा नेता संजय टंडन और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा नेतृत्व कर रहे थे
राहुल गांधी विदेश में जा कर कह रहे हैं कि सिख समुदाय के लोगों के लिए भारत सुरक्षित जगह नहीं रह गयी है. यहां लोगों को धार्मिक आजादी नहीं मिल पा रही है. उन्हें धार्मिक मान्यताओं का पालन करने की इजाजत नहीं मिल पा
रही है. इस तरह के झूठे दावे लगातार राहुल गांधी वैश्विक मंच से कर रहे हैं. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. कांग्रेस नेता अमेरिकी दौरे के दौरान लगातार यह दावा कर रहे हैं कि भारत में बड़ी संख्या में जातिवादी हैं, जो कि अपनी जातिवादी मानसिकता को विस्तारित करने का प्रयास कर रहे हैं.
Post a Comment