Header Ads

महाराजा रणजीत सिंह नैश्नल पोलो टूर्नामेंट के पहले दिन आर्मी सर्विस कोर्प और राजस्थान पोलो कल्ब ने जीते अपने अपने मुकाबले

चंडीगढ़, इंडियन पोलो ऐसोसियेशन (आईपीए) के अधीन खुड्डा लाहौरा स्थित चंडीगढ़ पोलो कल्ब में खेली जा रही महाराजा रणजीत सिंह नैशनल पोलो ट्राॅफी के पहले दो मैच आयोजित किये गये जिसमें आर्मी सर्विस कोर्प और राजस्थान पोलो कल्ब ने अपने अपने मैच जीते। आर्मी सर्विस कोर्प (एसीएस) ने हैदराबाद पोलो एंड राइडिंग क्लब (एचपीआरसी) को 8-4.5 से हराकर टूर्नामेंट में


शानदार आगाज किया। जीत का सेहरा सप्लाई कोर के सिपाही मुकेश गुर्जर के नाम रहा जिन्होंने चार बेहतरीन गोल दागे जबकि सिपाही रविंदर मंग ने तीन गोल कर मैच सुनिश्चित रुप से अपने नाम किया। मेजर करामत अली ने एक गोल किया। एचपीआरसी की ओर से सलीम आजमी ने सर्वाधिक तीन गोल किये।

 इससे पूर्व राजस्थान पोलो कल्ब (आरपीसी) ने मेजबान चंडीगढ़ पोलो कल्ब (सीपीसी) को 12.5 - 4 से हराया। पहले ही चक्कर (रांऊड) के डेढ़ मिनट में गोल दाग कर कर्नल मनोज दीवान चंडीगढ़ को बेहतरीन शुरुआत दिलवाई। इसी राउंड में चंडीगढ़ के जीतेन्द्र सिंह चोटिल हुये जिससे मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा। आरपीसी ने दूसरे राउंड शुभम गुप्ता, एलन शोन माईकल और युवराज सिंह


राणावत की तिगड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये मैच में वापसी की। दूसरे राउंड के अंत में  9-3 की स्कोर लाईन के साथ आरपीएस मजबूत स्थिति में दिखा। दिलप्रीत सिद्धू और कर्नल दीवान के भरसक प्रयासों के बावजूद भी सीपीसी बैकफुट पर दिखी और तीसरे व अंतिम रांउड के बाद 12.5 - 4 से मैच गवांया। शुभम गुप्ता ने सर्वाधिक आठ जबकि एलन ने चार गोल दोगे। सीपीसी की ओर से कर्नल दीवान ने तीन गोल किये। मंगलवार से यंग राईडर्स के लिये जनरल जोरावर सिंह ट्राॅफी के मैच भी आयोजित किये जायेंगें जिसमें चंडीगढ़ और पंचकुला की टीम आमने सामने होंगीं। वहीं दूसरी ओर महाराजा रणजीत सिंह ट्रॉफी के लिये पहला मुकाबला रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर्प और 61 कैवेलरी के बीच होगा। इसी श्रेणी का दूसरा मुकाबला आर्मी सर्विस कोर्प और हैदराबाद पोलो एंड राइडिंग क्लब के बीच होगा।

No comments