नारायण सेवा संस्थान के साथ 50 दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए लिया सेवा संकल्प
मोहाली, समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हरटेक फाउंडेशन नारायण सेवा संस्थान के साथ साझेदारी कर 50 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। नारायण सेवा संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल ने मोहाली में हरटेक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरकीरत कौर से भेंट की और संस्थान के सेवा कार्यों, उपलब्धियों तथा देशभर में किए जा रहे मानवीय प्रयासों की जानकारी साझा की। संस्थान गत 40 वर्षों से निःशुल्क ऑपरेशन, कृत्रिम
अंग वितरण, सहायक उपकरण, एवं कौशल विकास के माध्यम से लाखों दिव्यांगजनों को नया जीवन देने का कार्य कर रहा है। संस्थान के प्रकल्पों से प्रेरित होकर हरटेक फाउंडेशन ने 50 अंगविहीनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया है। जिससे इन व्यक्तियों को पुनः चलने, आत्मनिर्भर बनने और समाज में गरिमा के साथ जीवन जीने का मौका मिलेगा।
हरकीरत कौर ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रयास एक बड़े सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एनएसएस केवल दिव्यांगता नहीं, बल्कि उन सभी को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है जिन्हें समाज ने पीछे छोड़ दिया है। पलक अग्रवाल ने इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा की यह साझेदारी केवल एक सहयोग नहीं, बल्कि उन ज़िंदगियों को सशक्त बनाने का संकल्प है जिन्हें कभी समाज ने नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष दिव्यांगों का आशा और आत्मबल भी लौटा रहे हैं।
Post a Comment