यू.टी. चंडीगढ़ के मुख्य सचिव ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत (SOB), चंडीगढ़ द्वारा आयोजित नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के समापन समारोह में की शिरकत
चंडीगढ़, यू.टी. चंडीगढ़ के मुख्य सचिव, राजीव वर्मा, आईएएस, अपनी पत्नी रचना वर्मा के साथ, स्पेशल ओलंपिक्स भारत (SOB), चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-23 स्थित टेबल टेनिस हॉल में आयोजित नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में वर्मा ने विजेताओं
को सम्मानित किया और उनके समर्पण, संकल्प व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि “मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर कुछ भी संभव है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं। यह चैंपियनशिप 14 से 18 जुलाई 2025 तक स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गई, जिसमें उत्साहजनक रैलियों, जोशीले उत्साहवर्धन और समावेशन एवं खेल भावना से भरपूर प्रेरणादायक क्षण देखने को मिले।
इस आयोजन में देशभर के 20 से अधिक राज्यों के बौद्धिक रूप से दिव्यांग एथलीट्स ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में अनुशासन, कौशल और अद्भुत जज्बे का परिचय दिया।
प्रतिभागी राज्यों में चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रेरणा पुरी, आईएएस, सचिव खेल, चं
डीगढ़; सौरभ कुमार अरोड़ा, पीसीएस, निदेशक खेल, चंडीगढ़; राजीव तिवारी, निदेशक जन संपर्क, चंडीगढ़; डॉ. महिंदर सिंह, संयुक्त निदेशक खेल, चंडीगढ़; दीप्रीत सेखों, अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़; शीतल नेगी, एरिया डायरेक्टर, SOB चंडीगढ़; सी. राजशेखर, बोर्ड सदस्य, SOB एवं राष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, आयोजन में SOB चंडीगढ़ के बोर्ड सदस्य, विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्रमुख, कोच, कई स्वयंसेवक और शुभचिंतक भी मौजूद रहे, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह चैंपियनशिप एक बड़ी सफलता बनी।
Post a Comment