गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी ने बाबा का किया श्रृंगार
चंडीगढ़: हरियाली तीज के अवसर पर गूग्गा जाहरवीर की शोभा यात्रा समिति चंडीगढ़ के प्रधान भाई संदीप कुमार ( सिमरन भगत) ने अपने निवास स्थान सेक्टर 38 में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में नीजा रस्म के साथ श्रृंगार की रस्म की गई । यहां प्रधान संदीप की उपस्थिति
के बड़े ढोल- नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया साथ ही आज हरियाली तीज पर यात्रा का श्रृंगार करके उसे तैयार किया गया । साथ ही उन्होंने बताया कि बागड़ जाने के लिए 7 अगस्त को वहां पर रवाना किया जाएगा । वहीं हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर संदीप कुमार ने शहर वासियों को हरियाली तीज पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
Post a Comment