Header Ads

प्रशासक बीएल पुरोहित ने स्मार्ट सिटीजन और हैप्पी सिटीजन बुक लांच की

 चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन) : मंगलवार को राज भवन में गर्वनर व चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित ने स्मार्ट सिटीजन और हैप्पी सिटीजन बुक लांच की। इस बुक को रिक्की फाउंडेशन ने बनाया है जिसका मकसद है चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा


ए। चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलो में यह बुक फ्री में बांटी जाएगी। अगर स्वच्छता को लेकर सही मायने में संदेश जन जन तक पहुंचाना है तो इसकी शुरूआत स्कूलों से करनी होगी। इसको लेकर कोई शक नहीं कि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी है लेकिन फाउंडेशन का मकसद है कि हैप्पीनेस फॉर ऑल। इस बुक को लांच करने के दौरान शहर की सांसद किरण खेर,  एडवाइजर राजीव वर्मा कमिशनर अनिंदिता मित्रा, मेयर कुलदीप कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू, होम सेक्रेटरी नितिन यादव भी मौजूद रहे। 

कमिशनर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि स्वच्छता का जो संदेश सबसे पहले स्कूलों से जाना चाहिए। इसकी शुरूआत हुई है। इन सबको एक बुक में पिरोया गया है जहां स्कूली बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा उन्होने बताया कि इस किताब को बहुत ही स


रल भाषा में लिखा गया है। इसे सरकारी स्कूलों में नौवी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को पढाया जाएगा और हर साल इसे स्कूली बच्चों के पाठयक्रम में शामिल भी किया जाएगा। जिसकी कोशिश रहेगी कि आम सिटीजन को स्वच्छता से जोड़े। 

वहीं रिक्की फाउंडेशन से जुड़ी रिया विनायक ने बताया कि  हमारे दिमाग में एक आईडिया था  कि क्लीनेस को हैफ्पीनेस को जोड़ना था बच्चों के द्वारा उनके माता पिता को भी शिक्षित करना चाहते हैं। और यह फाउंडेशन का विजन है हैप्पीनेस फॉर आल। जिसके बारे किताब में बात की है। चंडीगढ़ एक स्मार्ट सिटी बनने की कगार पर है।

No comments