Header Ads

यूनिटी बैंक ने पंजाब में विस्तार, बढ़ते व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने के लिए सात नई शाखाएं खोलीं

चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन):  नए युग के डिजिटल फर्स्ट बैंक, यूनिटी स्मॉल फाईनेंस बैंक (यूनिटी बैंक) ने पंजाब में अपना विस्तार करते हुए सात नई शाखाएं खोली हैं। यूनिटी के इस विस्तार से शहर में व्यावसायिक अवसर बढ़ेंगे और ग्राहकों को अपनी जमा पर आकर्षक ब्याज दरें मिलेंगी। साथ ही एमएसएमई को बिज़नेस लोन एवं पंजाब के नागरिकों को ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा तेज एवं सुविधाजनक बैंक से बैंकिंग करने का अवसर मिलेगा।

अपनी पहुँच मजबूत बनाने के लिए यूनिटी बैंक ने चंडीगढ़ में सेक्टर 7, 22, 27 और मनि माजरा, अमृतसर में मॉडल टाउन और लुधियाना में फिरोज गांधी बाजार में अपनी अत्याधुनिक शाखाएं खोली हैं। इसके बाद भविष्य में अंबाला और जालंधर में शाखाएं खोली जाएंगी।  चंडीगढ़ के सेक्टर 27 में यूनिटी बैंक की शाखा का उद्घाटन  राम राज बडयाल, पूर्व डीजीएम, नाबार्ड ने किया, जबकि चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में यूनिटी बैंक की शाखा का उद्घाटन अर्न्स्ट फार्मेशिया के सीईओ, निखिल अग्रवाल ने किया।

यूनिटी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 9.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर और रिटेल निवेशकों को 9.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर* प्रदान करता है। बचत खाते पर 20 लाख रुपये से अधिक एवं 5 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए 7.50 प्रतिशत और 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की राशि के लिए 7.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर प्रदान की जाती है। इसके अलावा, चुनिंदा शाखाओं में लॉकर्स भी बहुत ही प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध हैं।

यूनिटी बैंक के एमडी एवं सीईओ, इंदरजीत कमोत्रा ने कहा, ‘‘हम यूनिटी बैंक को पंजाब के लोगों के नज़दीक लाकर बहुत उत्साहित हैं। इस जीवंत और गतिशील क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण से हमारी शाखाओं के बढ़ते नेटवर्क को मदद मिलेगी, जिससे ग्राहक अपने घर से या फिर अन्य किसी भी जगह से हमारी बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर पाएंगे। इस राज्य में अनेक उद्योग मजबूत स्थिति में हैं, जिनमें एग्रो और फूड प्रोसेसिंग, ट्रैक्टर्स और ऑटो कंपोनेंट्स उद्योग महत्वपूर्ण हैं। साथ ही विशाल पंजाबी समुदाय के विदेशों में स्थित होने के कारण बाहर से इस राज्य में काफी पैसा आता है, जिससे इस राज्य में आर्थिक विकास के काफी ज्यादा अवसर मौजूद हैं। यह उद्यमिता और आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। इन सभी कारणों से यहाँ का बाजार बहुत अनुकूल है। हमें विश्वास है कि हमारा डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पंजाब में टेक्नोलॉजी के जागरुक निवासियों के अनुकूल है, और उन्हें सुगमता से एवं सुरक्षित रूप से अपने वित्त का प्रबंधन करने में समर्थ बनाएगा।’’

यूनिटी बैंक एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक है, जो सेंट्रम फाईनेंशल सर्विसेज़ लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड है। इस बैंक में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा है, और इसके कुल एस्सेट 8,000 करोड़ रुपये के हैं। इसके पास भारत में 158 रिटेल बैंक शाखाएं हैं।

No comments