नगर निगम की पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने स्ट्रीट वेंडर्स का मुद्दा पर अपने विचार पेश किए
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन ) नगर निगम की आज हुई विशेष बैठक में कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने स्ट्रीट वेंडर्स का मुद्दा उठाते हुए नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के साथ हो रहे भेदभाव पर अपने विचार पेश किए। बंटी ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को सेक्टर 22 से उठा कर सेक्टर
53 शिफ्ट कर दिया गया है, जिनमे विधवा और सीनियर सिटीजन भी अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बंटी ने कहा कि इन स्ट्रीट वेंडर्स को आने जाने की खर्चे सहित नगर निगम द्वारा थोपी गई पेनल्टी भी मार रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मेयर साहिब और नगर निगम तुरंत प्रभाव से विधवा और सीनियर सिटीजन स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी पुराने स्थान पर बैठाया जाए और नगर निगम द्वारा थोपी गई पेनल्टी नोटिस वापिस लिए जाएं
Post a Comment